Important Posts

शिक्षामित्रों के कोर्ट हलचल पर यथार्थ और सच

*🌹🌿कोर्ट हलचल पर यथार्थ सच🌿🌹*
*➡ समान कार्य समान वेतन पर अनिल सिंह एंड अदर्स हाई कोर्ट इलाहाबाद में बरेली, कुशीनगर टीम का सराहनीय प्रयास, तारीख पर तारीख अधिक नम्बर पर केस लगने के कारण सुनबाई नहीं हो रही है। किसी से कोई चंदा नहीं फिर भी टीका टिप्पणी।*

*➡ परीक्षा निरस्त कराने के सम्बंध में अरविन्द कासगंज टीम द्वारा हाई कोर्ट इलाहाबाद में सराहनीय पहल, 8 दिसम्बर को सुनबाई, कुछ जनपदों से अल्प सहयोग जिसमें बहुत अच्छे वकील करने का दबाव, टीका टिप्पणी भरपूर। सहयोग के नाम पर चुप।*

*➡ उत्तराखंड को बेस बनाकर सभी को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में रणजीत सिंह, ईश्वर चंद्र शर्मा एंड अदर के द्वारा अधिवक्ता सलमान खुर्शीद के दिशा निर्देश में एक प्रेयर तैयार जो संभवता आज sabmit हो जाएगी। प्रथम हियरिंग तक 600000 ₹ का खर्च, अभी तक नाममात्र का ही सहयोग प्राप्त। इनके जूनियर अधिवक्ता राधिका द्विवेदी से हमारी बात हुई। ग्राउंड मजबूत, परीक्षा का बिंदु शामिल, प्रेयर accept हो यह कोर्ट पर निर्भर। प्रयास सराहनीय है।*

*➡ बरेली के कुछ साथियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के टी एस तुलसी से समस्त डोकुमेंट्स के साथ वार्ता की गयी जिसमें तुरंत अध्ययन उपरांत तुलसी सर ने 100% कोर्ट कंटेम्प्ट  बनने की बात की और कहा कि सरकार या तो जेल जाएगी या परीक्षा निरस्त करेगी। उत्तराखंड बेस बहुत मजबूत है आप पर tet के अतिरिक्त कोई और परीक्षा लगाना गलत है। कोर्ट कंटेम्प्ट पर सुनवाई शीघ्र होती है। प्रथम हियरिंग में ही सरकार को नोटिस और परीक्षा पर रोक। खर्च प्रथम हियरिंग तक 150000 फ़ाइल 1100000 हियरिंग।*

*➡ पूरे मामले में एक रिब्यू पर 14 दिसम्बर संभावित डेट लगी है जिसपर अधिवक्ता गौरव यादव द्वारा open hearing के लिए एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया है। जिस फ़ाइल को हम लोगों ने भी देखा।*

*अबतक हमारे संज्ञान में कोर्ट में सिर्फ इतनी ही हलचल है और कटु सत्य भी। आपके विचार सादर आमंत्रित हैं। हमारा ध्यय सिर्फ और सिर्फ नौकरी पाना है माध्यम चांहे जो हो।*

*जो साथी लिखित परीक्षा में 60%अंक लाने की कुब्बत रखते हैं उनके लिए उक्त कार्यवाही से कोई लाभ नहीं होगा वह अपनी तैयारी करें। उनके लिए शुभ कामनाएं।*

*सूचनार्थ*
*सत्यवीर पाल, महेन्द्र लोधी, अजीत यादव, मो. हफ़ीज़, के पी सिंह (बरेली)*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news