Important Posts

Advertisement

निलंबित शिक्षक, शिक्षामित्र को सेवा समाप्ति की चेतावनी

हरदोई: हरियावां विकास खंड के निलंबित सहायक अध्यापक को सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। उन पर आरोप है कि शिक्षामित्र रहते हुए उन्होंने बीएड किया और उसका मानदेय भी निकाल लिया था।
वहीं बिलग्राम विकास खंड में शिक्षामित्र के अश्लील वीडियो डालने पर उन्हें सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि हरियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कटारपुर के सहायक अध्यापक महेंद्र प्रसाद ने शिक्षामित्र की अवधि के दौरान बीएड किया था। नियमित विद्यालय में जाना दिखाया और उसका मानदेय भी लिया था। जोकि अनियमितता की श्रेणी में आता है। जिस पर उन्हें मानदेय में लिए गए 31 हजार 350 रुपये जमा करने का आदेश दिया गया था लेकिन उन्होंने जमा नहीं किए। वह निलंबित हैं और स्पष्टीकरण मांगा गया। 12 दिसंबर को उन्हें तलब किया गया है। संतोषजनक उत्तर न देने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई होगी। वहीं बिलग्राम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय तकिया के जुल्फिकार अली ने खंड शिक्षा अधिकारी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा था। बीएसए ने बताया कि उनके विद्यालय में महिलाएं भी हैं। जोकि गलत है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न देने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news