Advertisement

अनुपस्थित चार शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित

महराजगंज: समायोजन रद्द होने के बाद से ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षण कार्य को लेकर शिक्षामित्रों द्वारा रूचि न लिए जाने की स्थिति पर शासन निरंतर नजर बनाए हुए है। शासन की मंशा भांप विभाग भी विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों के ठहराव व बेहतर शिक्षण व्यवस्था को लेकर गंभीर है।
व्यवस्था की हकीकत जानने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार को सदर क्षेत्र के तीन परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां चार शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। लिहाजा उन्होंने उनकी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए अनुपस्थित शिक्षामित्रों का दिसंबर माह का मानदेय बाधित कर दिया गया है। साथ ही प्रधानाध्यापकों को कम उपस्थिति पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बीएसए सबसे पहले चौपरिया प्रथम विद्यालय पर पहुंचे। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रधानाध्यापक कैशर जहां, सहायक अध्यापक रूचि खरे उपस्थित हैं, जबकि शिक्षामित्र सीमा मिश्र व जुबैदा खातून अनुपस्थित हैं। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षामित्र के दिसंबर माह का मानदेय बाधित कर दिया। 60 नामांकन के सापेक्ष महज 28 बच्चों की उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक शमीम फातिमा, सहायक अध्यापक लवली श्रीवास्तव, अर्पणा त्रिपाठी व अनुचर रामचंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। सहायक अध्यापक अर्चना त्रिपाठी संयोगी अवकाश पर रहीं। नामांकन 53 के सापेक्ष 20 की उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करते हुए उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। प्राथमिक विद्यालय चौपरिया द्वितीय में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक शांति देवी, शिक्षामित्र अनिता यादव उपस्थित रहीं, जबकि रमाकांती त्रिपाठी देर से विद्यालय पहुंची। देर से विद्यालय पहुंचने पर बीएसए ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। शिक्षामित्र किरन व गीता ¨सह चार दिसंबर से ही अनुपस्थित मिलीं जिनका मानदेय बाधित किया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news