Important Posts

Advertisement

उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक के साथ दुर्व्यवहार पर शिक्षक निलंबित: महाराजगंज

महाराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को सिसवा ब्लाक के ग्राम करमही उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अब्दुल क्यूम को निलंबित कर दिया है। सिसवा ब्लाक में लगाए गए सीडीओ की चौपाल में महिला अनुदेशक व बच्चों ने शिक्षक की शिकायत की थी।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अब्दुल क्यूम ने विद्यालय में देर से पहुंचने पर महिला अनुदेशक को डाटा था, जिस पर अनुदेशक को उनके बोलने के तौर-तरीके पर आपत्ति थी। कुछ समय बाद सीडीओ द्वारा लगाई गई चौपाल में अनुदेशक व स्कूल के बच्चे पहुंचे। अनुदेशक ने आपबीती सीडीओ को बताई, बच्चों ने उसकी पुष्टि की, जिस पर सीडीओ ने बीएसए को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। विभागीय जांच में मामले को सही पाए जाने पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। इस संबंध में सिसवा के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने बताया कि अनुदेशक से र्दुव्‍यवहार के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news