Important Posts

Advertisement

शिक्षक हित के लिए आर-पार की लड़ाई का एलान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का मंडलीय सम्मेलन शनिवार को राब‌र्ट्सगंज के आदर्श इंटरमीडिएट कालेज में हुआ।
इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक एमएलसी चेत नारायण ¨सह ने शिक्षक हितों के लिए आर-पार की लड़ाई का एलान किया।

एमएलसी श्री ¨सह ने कहा कि शिक्षक हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। वित्तविहीन शिक्षकों के हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली एवं तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण को संगठन ने चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय रोकना, कंप्यूटर एवं व्यावसायिक शिक्षकों की बहाली न करना एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू न करना शिक्षकों के साथ नाइंसाफी है। संघ ने इसे चुनौती के रूप में लिया है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक कांता नाथ पाल ने शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश ¨सह एवं प्रदेश संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद राय ने कहा कि वर्तमान समय में संघ के सदस्यों की संख्या 51 हजार है। बिना संघर्ष के कोई भी उपलब्धि न तो मिली है और न ही मिलेगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर¨वद ¨सह पटेल, वरिष्ठ शिक्षक नेता राजेंद्र तिवारी, जिलामंत्री पंकज पांडेय ने आह्वान किया कि सवित्त एवं वित्तविहीन शिक्षक मिलकर चेत नारायण ¨सह के नेतृत्व में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम में शिवधारी शरण राय, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, पारसनाथ मिश्र, भैरव लाल ¨सह, दिवाकर उपाध्याय, कमलेश राजहंस, गुलाब राय, मदन मोहन पांडेय, अर¨वद नाथ दुबे, गुरु चरन को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डा. सुरेश प्रसाद यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नंदलाल शुक्ला, प्रवीण ¨सह, विनय ¨सह,वासुदेव तिवारी आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news