Important Posts

Advertisement

टीईटी उतीर्ण शिक्षा मित्रों ने कटऑफ पर जताया एतराज

रायबरेली। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ ने शिक्षक भर्ती में कटऑफ लगाए जाने पर ऐतराज जताया है। संघ ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर परीक्षा में किसी भी प्रकार का कटऑफ न लगाए जाने की पुरजोर मांग की है। ऐसा होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आशीष दीक्षित के नेतृत्व में अमित तिवारी, रामप्रताप, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, रामनरेश, राकेश सिंह, संजय सिंह, अखिल आदि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शासन स्तर पर वार्ता की थी, जिसमें यह सहमति बनी थी कि कोई भी कटऑफ नहीं रखा जाएगा। इसके बावजूद 68500 शिक्षक भर्ती के संबंध में सूचना जारी की गई है, जिसमें इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक सामान्य व पिछड़े वर्ग के लिए 45 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्णांक निर्धारित होने से 80 प्रतिशत शिक्षा मित्र इसे पूरा नहीं कर पाएंगे और वे भर्ती में भारांक से भी वंचित रह जाएंगे। इसलिए शिक्षक भर्ती की पूरी योग्यता रखने वाले टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा में किसी भी प्रकार का कटऑफ न लगाया जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news