Important Posts

सेल्फी से लगेगी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा प्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की हाजिरी सेल्फी से लगेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जा रहा है।
अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में सेल का गठन कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से शिक्षक स्कूल के वक्त गैरहाजिर नहीं रह पाएंगे। जिन शिक्षकों के पास स्मार्टफोन नहीं होगा, उनके पास मॉनिटरिंग सेल से फोन किया जाएगा। उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए स्कूल के दूसरे शिक्षकों और छात्रों से बात की जाएगी।

एबीएसए अरुण कुमार ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के गैरहाजिर रहने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए शासन स्तर पर इसमें सुधार के निर्देश दिए गए है। इसी वजह से अब बीएसए ऑफिस में मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा। इस सेल के लिए 3 लोगों नियुक्ति की जाएगी। यह सेल हर रोज शिक्षकों से स्कूल के समय में किसी भी समय फोन कर सेल्फी मंगवाएगी। मॉनिटरिंग सेल शिक्षकों का हर महीने डेटा तैयार करेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news