Important Posts

Advertisement

UPPSC ने तीन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम किए जारी

टीम डिजिटल/ अमर उजाला उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को तीन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। आयोग ने कुल 96 पदों के परिणाम जारी किए हैं।

इनमें प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक लौह कला के आठ पद, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के नौ पद और उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की इकाइयों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता अंग्रेजी के 79 पद शामिल हैं।

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता अंग्रेजी के 79 पदों पर सीधी भर्ती के तहत चार से आठ दिसंबर तक आयोग में इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इसके अलावा कर्मशाला अनुदेशक लौह कला के आठ पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोग में चार से आठ दिसंबर तक इंटरव्यू हुए थे।

ये भी पढ़ें- UPPSC करेगा सीडीपीओ की भर्ती, 3076 पदों पर भर्ती की खुला रास्ता

साक्षात्कार के लिए कुल 104 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 70 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इसी तरह उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष) संवर्ग के तहत राजकीय इंटर कॉलेजों में नौ पदों पर सीधी भर्ती के लिए आठ दिसंबर को साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news