UPTET 2017 केस की कल 14-12-2017 को होगी सुनवाई, आज की सूचना से न हों भ्रमित

UPTET 2017 केस की कल 14-12-2017 को होगी सुनवाई, आज की सूचना से न हों भ्रमित
आज सुनवाई लखनऊ बेंच में थी। जिसमे शासन की तरफ से कोई काउंटर दाखिल किया गया। जिस कारण कोई बहस नही हो पाई, शासन द्वारा काउंटर दाखिल न करने से कोर्ट ने नाराजगी जताई है।
कोर्ट में शीतकालीन अवकाश के कारण अगली तारीख 10/01/2018 मिली है।
लेकिन कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई है जिस पर सरकार द्वारा काउंटर लग चुका है। कल की डेट पर टीईटी का रिजल्ट भी निर्भर करेगा, वैसे सरकार 15 को परिणाम जारी कर देगी। चाहे फिर वो कोर्ट के अधीन ही क्यों न हो।
क्योंकि कार्यक्रम के मुताबिक 19 या 20 में शिक्षक भर्ती विज्ञापन भी जारी होना है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news