Advertisement

आज समान काम समान वेतन, एवं उत्तराखण्ड ऑर्डर के समान लाभ दिलाने हेतु सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट में दिनांक - 02 जनवरी 2018 को कोर्ट नं 18 में क्र. सं. - 44 पर लंच बाद बहस होना लगभग सुनिश्चित

*कोर्ट हलचल*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, आज समान काम समान वेतन, एवं उत्तराखण्ड ऑर्डर के समान लाभ दिलाने हेतु सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट में दिनांक - 02 जनवरी 2018 को कोर्ट नं 18 में क्र.  सं. - 44 पर लंच बाद बहस होना लगभग सुनिश्चित हैं*

मित्रों, जैसा कि बहुप्रतीक्षित केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में *समान काम का, समान वेतन* की रिट संख्या 45426/2017  एवं 48561/2017,51051/17 और 48122/2017एवं48124/17
अनिल कुमार सिंह and ऑथर्स और रणजीत कुमार एंड ऑथर्स और दिनेश कुमार कासगंज और सुरेन्द्र कुमार कुशीनगर एवं अन्य रिटो  की समान काम समान वेतन की सुनवाई  इलाहबाद हाईकोर्ट में  02/01/2018 को है ।
क्योंकि सभी समान काम समान वेतन की सभी रिट 45692/2017 अशोक सिंह चौहान के साथ कनेक्ट शो हो रही है
मित्रों केस की सुनवाई कोर्ट नं 18 में जज महेश चंद्र त्रिपाठी  जी की बेंच में  आइटम न 44 पर आज होगी।जिसकी सुनवाई लगभग लंच बाद तय है ।
*मित्रों समान काम का समान वेतन एवं उत्तराखंड के आधार पर लाभ दिलाने हेतु टीम की तरफ से सीनियर अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी  बहस करेंगे*
*आप सभी साथी अपने ईष्टदेव एवं ईश्वर से प्रार्थना अवश्य करें, आज दिनांक 02/01/2018 को नए वर्ष में सकारात्मक परिणाम,हम सभी के पक्ष मे आये और हम सभी को अपना खोया हुआ मान-सम्मान नए साल की सौगात में मिले और हमारे जीवन में यह नववर्ष-2018  नई खुशियां लेकर आये*
इन्ही शुभकामनाओ के साथ टीम आप सभी को सम्मान वापस दिलाने के लिये प्रयास में लगी हुई है
उक्त जानकारी के साथ
सधन्यवाद ।
*जय महाकाल*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news