Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों के समान काम समान वेतन मामले की अगली सुनवाई 19 को: दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ

दक्ष कुमार बनाम सरकार ,वेतन मामले की अगली सुनवाई 19 को
👉 प्यारे शिक्षामित्र साथियों आप सभी को अवगत कराना है कि दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक दक्ष कुमार जी ने माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद में रीट दाखिल करके सरकार को अभी तक का बेतन जारी रखने का आदेश जारी करवाया है।
शासन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज इस सम्बन्ध में अपना जवाब 19जनवरी तक कोर्ट में प्रस्तुत करेगें।आगामी 19 जनवरी को होने वाली सुनवाई में सरकार के जवाब पर कोर्ट में अधिवक्ताओ व्दारा मजबूत पैरवी के लिए संरक्षक दक्ष जी व्दारा प्रयास किया जा रहा है और हम सबको सफलता की पूरी उम्मीद के साथ लड़ाई को लड़ना है।

        साथियों दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक  दक्ष कुमार जी व्दारा जो प्रयास हो रहे है उस पर कुछ लोगो व्दारा अनावश्यक अफ़वाहे फैला रहे है।कि बेतन मिला या नही मिला कि क्या हुआ ऐसे लोगो से संघ कर बद्ध निवेदन करना चाहता है कि अनावश्यक किसी के सकारात्मक प्रयासों पर आरोप प्रत्यारोप करना गलत है क्योकि संघ या दक्ष जी व्दारा इस मामले मे किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है यह उनका व्यक्तिगत प्रयास है सफलता मिलने पर 137000 शिक्षामित्रो को इसका लाभ अवश्य मिलेगा।हम सबको सफलता के लिए दुआ व प्रार्थना करने के बजाय आरोप प्रत्यारोप करना गलत है। कुछ साथी जो इस मामले में स्वयं याची बनना चाह रहे है वो स्वेच्छा से संघ के प्रदेश संरक्षक  दक्ष कुमार जी (मो•-9720813315) से बात करके जो भी कोर्ट की कार्यवाही है उसमे सहभागिता कर सकते है लेकिन दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश व उनका एक एक पदाधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ 172000 शिक्षामित्रो के हैं मे लगातार प्रयास कर रहा है और करता रहेगा।संघर्ष मे सफलता मिले 19 जनवरी को सकारात्मक परिणाम मिले इसी उम्मीद व विश्वास पर हमारे प्रदेश के शिक्षामित्र साथी ईश्वर से प्रार्थना करें।
आपका
रश्मिकान्त व्दिवेदी
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news