Important Posts

Advertisement

योगी सरकार चलाएगी 5 हजार इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय, शिक्षकों की भर्ती

इलाहाबाद। योगी सरकार ने सूबे के प्रत्येक ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय चलाने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है और योजना को अब अमलीजामा पहनाया जाना है। उत्तर प्रदेश के हर ब्लॉक में 5 विद्यालय चयनित किए जाएंगे, जहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।
सरकार की मंशा साफ है कि अब निचले तबके के वह लोग जो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में नहीं पढ़ा पाते हैं, उनकी कसक अब उनके दिल में नहीं रहेगी। योगी सरकार उनकी मुरादें पूरी करने जा रही है। उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाले अंग्रेजी माध्यम के 5 हजार प्राथमिक विद्यालय में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चे भी पढ़ पायेंगे।

टीचरों की भर्ती मार्च तक

अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले इन स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापकों और सहायक टीचरों का चयन जल्द ही होने वाला है क्योंकि नये स्कूलों के लिए नए प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की जरूरत होगी। इसे पूरा करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है और सभी जिले के बीएसए को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की जाए, यह कमेटी ही प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों का चयन करेगी। फिलहाल अभी तक सरकारी स्कूल में तैनात अध्यापक को ही इन विद्यालय में नियुक्ति की सुविधा है और इनमें से ही इच्छुक लोगों के आवेदन लिये जायेंगे, परन्तु संभव है कि सीधी भर्ती से भी पद भरे जायें।

लिखित परीक्षा व इंटरव्यू

अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक का चयन होगा। सबसे पहले आवेदन मांगे जायेंगे, इसके बाद परिषद आवेदनकर्ताओं की लिखित परीक्षा आयोजित करायेगा। लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी और लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा । इंटरव्यू में भी 50 अंक की व्यवस्था होगी। अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान और प्राथमिक स्तर के पाठ्यक्रम की जानकारी आवेदनकर्ताओं को सफलता दिलाएगी।

नए सत्र में शुरू होगा विद्यालय

उत्तर प्रदेश शासन ने अंग्रेजी माध्यम से स्कूल संचालित करने के लिए अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2018 - 19 का चयन किया है। इसके लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही है और मार्च के महीने में अध्यापक व प्रधानाध्यापक के पद की रिक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। फिलहाल डायट के प्रधानाचार्य को चयन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि राजकीय इंटर कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता और अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ इस कमेटी के सदस्य होंगे। आवेदनकर्ता का इंटरव्यू इनके द्वारा ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार ने सूबे में लगभग 5000 ऐसे विद्यालय चलाने का निर्णय लिया है जिनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। यह पूरी तरह से शिक्षा में हो रहे बदलाव की दिशा में बड़ा कदम साबित होने वाला है। फिलहाल बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आदेश जारी होने के बाद सभी जिलों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news