Important Posts

Advertisement

68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत फरवरी में , 150 अंक की परीक्षा के लिए तीन घंटे

बरेली।  उत्तरप्रदेश में 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत फरवरी में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद परीक्षा होने की संभावना है।
सामान्य वर्ग के लिए 600 और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक शासनादेश जारी होने की तिथि से एक महीने तक सॉफ्टवेयर बनवाना होगा। इसके बाद ही आवेदन लिए जा सकेंगे। 150 अंक की परीक्षा के लिए तीन घंटे दिए जाएंगे। ये परीक्षा केवल 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए ही मान्य होगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसी के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में भाग ले सकेगा। प्रश्नपत्र अंग्रेजी व हिंदी, दोनों में होंगे। अंग्रेजी विषय के अलावा बाकी विषयो में जवाब हिन्दी में ही देना होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news