Important Posts

Advertisement

चौंकाने वाला खुलासा: चार-चार जगह नौकरियां करते मिले देश के 80 हजार प्रोफेसर

नई दिल्ली : देश के विश्वविद्यालयों और कालेजों में करीब 80 हजार ऐसे प्रोफेसर नौकरी करते पाए गए है, जो एक या दो जगह नहीं, बल्कि चार-चार जगह नौकरियां करते मिले है।
ये प्रोफेसर सभी जगह से वेतन भी ले रहे है। यह चौंकाने वाला खुलासा देश भर के विश्वविद्यालयों और कालेजों में पढ़ा रहे शिक्षकों के सत्यापन और आधार कार्ड से लिंक करने के दौरान हुआ है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने इसे गंभीरता से लिया है, और ऐसे शिक्षकों की पहचान करके उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 1मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) की वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट जारी करने के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश भर के विश्वविद्यालयों और कालेजों में करीब 15 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें करीब 12.50 लाख शिक्षक ऐसे है, जो अब तक आधार से जुड़ चुके हैं। यानी करीब 85 फीसद प्राध्यापकों का सत्यापन हो चुका है। जबकि बाकी शिक्षकों को भी जल्द से जल्द आधार से लिंक करने की तैयारी चल रही है। 1तकनीकी शिक्षा में बढ़ेगा छात्रओं का प्रतिशत : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि तकनीकी शिक्षा में मौजूदा समय में छात्रओं की प्रतिशत करीब 9 से 12 फीसद ही है। आइआइटी में यह करीब 9 फीसद ही है। ऐसे में मंत्रलय की कोशिश है कि वर्ष 2022 तक यह प्रतिशत 20 फीसद तक हो जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news