Important Posts

Advertisement

शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरूरी

इलाहाबाद : राष्ट्रीय सेवा योजना ईसीसी की इकाई एक और दोके सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को शुभारंभ माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान में हुआ। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जीके खरे ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक हैं।
1इलाहाबाद विश्वविद्यालय की
कार्यक्रम समन्यवक डॉ. मंजू सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए ‘मैं सर्वश्रेष्ठ हूं के उद्घोष से शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सेवायोजना का मूल मंत्र मैं नहीं तुम है। आज एन एसएस के स्वयंसेवको की संख्या 40 हजार से बढ़कर लगभग 40 लाख हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मर्विन मैसी ने कहा कि सबसे पहले अपने लक्ष्य का निर्धारण कर यदि हम आगे बढ़ें तो उस लक्ष्य के प्रति जुनून पैदाकर हम सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उमेश प्रताप सिंह ने किया।

sponsored links:

UPTET news