Important Posts

Advertisement

छात्रा से छेड़छाड़ में शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा

हरदोई : अतरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गो¨वद खेड़ा में तैनात शिक्षामित्र ने एक बार फिर शिक्षक समाज को कलंकित कर दिया। बुधवार को अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शिक्षामित्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
छात्रा को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए महिला सिपाही के साथ भेज दिया। कोतवाली शाहाबाद के ग्राम फत्तेपुर शिवगुलाम निवासी अजय पाल पुत्र मकरंद ब्लाक भरावन के प्राथमिक विद्यालय गो¨वद खेड़ा मजरा बहुती में शिक्षामित्र है। छात्रा उसी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। छात्रा ने बताया कि बुधवार को जब वह अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में शिक्षामित्र अजय पाल ने छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए और शिक्षामित्र को पकड़ कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस हिरासत में आए आरोपी शिक्षामित्र ने बताया कि उसने बुधवार को ज्यादा शराब पी ली थी। रास्ते में छात्रा के शरीर में हाथ लग गया था। थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र का कहना है कि छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज आरोपी शिक्षामित्र को जेल भेज दिया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news