Important Posts

शिक्षामित्रों के पास खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने को दो मौका बचा शेष : गाजी इमाम आला

 *खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने को दो मौका शेष बचा है।:-गाजी इमाम आला*
प्रदेश के सभी सम्मानित शिक्षा मित्र/संगठन के पदाधिकारियों!

समायोजन रद्द होने के बाद से सैकडो शिक्षा मित्र नौकरी जाने के गम में शहीद हो चुके है,और पूरे प्रदेश का
शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक पद जाने से डिप्रेसन में है।लेकिन संगठन क्या करता न्याय पाने के लिए शेष दो रास्ते ही बचे है एक रिब्यू अौर दूसरा क्यूटेटिव संगठन पहले भी मा सुप्रीम कोर्ट की लडाई बहुत ही मजबूती के साथ लडा और फैसला उम्मीद के अनुसार आना था।लेकिन जिस तरह से महाभारत मे अभिमन्यु को कौरवो के सेना द्वारा छल दंम्भ से मारे गये वही हश्र शिक्षा मित्रो का हाइकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों के साथ बिरोधियों द्वारा रचा गया मकडजाल के कारण समायोजन रद्द हुआ इसमें बहुत से लोग सामिल है जिसका जबाब संगठन समय आने पर जरूर देगा। मैं आज भी कहता हूं 17 साल से लगातार प्राथमिक विद्यालयों मे सेवा दे रहे शिक्षा मित्राें का समायोजन बिल्कुल बैध है।बस सबका देखने का नजरिया अलग अलग है 17 साल पहले से कार्यरत शिक्षा मित्राें से आज बर्तमान में कानून बनाकर टीईटी थोपना,ओपेन भर्ती की बात करना यह सब बाते नही आती यदि केन्द्र सरकार ,MHRD/NCTE अपने बनाये हुए कानून में 172 हजार परिवार के 17 बर्षों के सेवा,अनुभव को ध्यान मे रखकर अपने ही बनाये हुए कानून मे आंशिक परिवर्तन कर देती वैसे भी संगठन हर तरह से केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी मागों को रक्खा लेकिन कोई न्याय प्रिय संशोघन नही किया गया केवल उलझाए रक्खा गया खैर सभी जोर आजमाइस के बाद भी समायोजन तो रद्द हो ही गया।
अब पुनः वह समय आ रहा है कि आप सभी का खोया हुआ सम्मान मिल सकता है बसर्ते सभी को संगठन के साथ राजनिति न करके संगठन का पूरे मन से साथ दे वर्ना यह दो मौका हाथ से जाने के बाद हाथ मलने के अलावा कुछ भी नही बचेगा। प्रदेश के जिस किसी भी शिक्षा मित्र को संगठन के साथ राजनिति ,छिटाकसी करनी है तो आगे अभी आप लोगों को बहुत समय मिलेगा।आप लोग 18 जनवरी के लिए तैयार हो जाए रिब्यू चैम्बर मे लगता है या ओपेन में यह जस्टिस को फैसला लेना है,संगठन ओपेन कोर्ट की सुनवाई का अप्लीकेशन दे चुका है और उम्मीद भी है कि कोर्ट इस पर गौर भी करेगा, यह कोई छोटा मामला नही है 172 परिवार व जिन्दगी से जुडा हुआ मामला है। *मा० सुप्रीम कोर्ट से पूरे शिक्षा मित्र परिवार को उम्मीद है की न्याय अवश्य मिलेगा*

आप सभी प्रदेश के सम्मानित शिक्षा मित्रों से अपील है आप लोग संगठन का साथ दे कोई छिटाकसी न करे संगठन के ब्लाक, जिला व प्रदेश के पदाधिकारियों के मलोबल को बढाये हमे उम्मीद है आप लोगों का खोया हुआ संम्मान वापस जरूर मिलेगा
*(सकारात्मक रहे सकारात्मक सोचे)*
   *घन्यवाद*
    *गाजी इमाम आला*
       *प्रदेश अध्यक्ष*
*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news