परिषदीय स्कूलों के शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा से बचने के लिए किया फैसला

कौशांबी : बोर्ड परीक्षा में इस बार परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को भी तैनात किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से निर्देश जारी होने के बाद डीआइओएस की ओर से बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर शिक्षकों की व्यवस्था की बात कही है।
साथ ही विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अपनी जरूरत के अनुसार संबंधित खंड
शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की मांग कर लें, जिससे उनको समय से शिक्षकों की व्यवस्था मिल जाए।

बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा न होने पाए। जिले के 88 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा होनी हैं। इसके लिए डीआइओएस कार्यालय की ओर से व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। अब शिक्षकों की कमी व अन्य व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को डीआइओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि बोर्ड परीक्षा में इस बात परिषदीय शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात करने का निर्देश के साथ सूची तैयार करने को कहा गया है।

उन्होंने केंद्रों के व्यवस्थापकों को भी निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के दौरान लगने वाले कक्ष निरीक्षकों की आवश्कता अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मांग कर लें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news