Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में संस्कृत भी शामिल, लिखित परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही जारी होने की उम्मीद

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद में अगले सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो जाएगा। यह सत्र इसी अप्रैल से शुरू होगा। यूपी बोर्ड डुप्लीकेट अंक व प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा।
विद्यालयों की मान्यता भी ऑनलाइन होगी। परीक्षाओं में नकल माफिया पर भी अंकुश लगाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह एं की। बतौर माध्यमिक शिक्षा मंत्री उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने के लिए हाईस्कूल स्तर पर सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित विषय का चयन किया गया है। इंटरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र एवं समाज शास्त्र विषयों में यह पाठ्यक्रम लागू होगा। फर्जी छात्रों पर रोकथाम के लिए कक्षा नौ और 11 के छात्रों का पंजीकरण आधार से लिंक कर दिया गया है। जानकारी दी कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में नकल रोकने की तैयारी कर ली गई है। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी रोकने के लिए 50 जिलों में क्रमांकित कापियां भेजी जाएंगी। इस साल 2965 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं।
डा. शर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर अंकुश के लिए सरकार की ओर से बनाए गए मसौदे पर 139 आपत्तियां व सुझाव मिले हैं। इस पर 10 जनवरी को बैठक होगी। 125 अच्छे विद्यालयों को माडर्न विद्यालयों में बदला जाएगा।


स्कूलों में कक्षा छह से फिजिकल एजुकेशन के साथ योग को अनिवार्य किया जाएगा। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी। ऐसा होने तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की मदद लेने के लिए कहा गया है। सभी राज्य विश्वविद्यालयों को एक विदेशी भाषा की पढ़ाई के लिए कहा गया है। 24 जनवरी को ‘प्रदेश में विकास की संभावनाएं’ विषय से छात्र-छात्रओं को जोड़ते हुए ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के द्वारा 11 उपयुक्त स्थानों पर मध्य-जोन स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। यूपी दिवस में ‘एक जिला एक प्रोडक्ट’ कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे।’>>उप मुख्यमंत्री ने कहा अगले सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम1’>>यूपी बोर्ड के डुप्लीकेट अंकपत्र व प्रमाणपत्र ऑनलाइन मिलेंगेलखनऊ में सोमवार को शास्त्री भवन में पत्रकारों से बात करते उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news