Advertisement

SHIKSHAMITRA: शिक्षामित्रों के मान-सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र शिक्षक संघ की नेहरू ऊर्जा उद्यान में हुई बैठक में शिक्षामित्रों के सम्मान के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्रवाई से अवगत कराया गया। बैठक में
मंडल उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा कि कोई भी लड़ाई निराशा से नहीं जीती जा सकती।
इसके लिए सभी शिक्षामित्रों को हौंसला रखना होगा। तभी जीत मिल सकेगी। शिक्षामित्र संघ ने शिक्षामित्रों के सम्मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है। आने वाले समय में पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन ने रिव्यू दाखिल कर दिया है। उसी रिव्यू से सभी शिक्षामित्रों को न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र हारे नहीं है। उन्हें हराया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल अपना पक्ष पूरी दमदारी से रखेगा। शिक्षामित्रों का खोया सम्मान वापस कराया जाएगा। ऐसे समय में सभी शिक्षामित्रों को एकजुट होकर काम करना होगा, तभी लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर मदन लाल गंगवार, सनोवर जहां, सरोज दीक्षित, नीरू दीक्षित, लीलावती वर्मा, अजय दीक्षित, गोपाल राठौर, प्रभाकुमारी, गंगाशंरण वर्मा, देवदत्त, राम विलास मौर्य, पूनमकुमारी, साधनारानी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news