Advertisement

विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर होगी शिक्षकों की रिक्तियों की सूचना, नेट-जेआरएफ और पीएचडी धारकों को UGC अब सीधे देगा रोजगार की सूचना

इलाहाबाद : किसी भी विश्वविद्यालय, उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट पर अब मात्र उसी शिक्षण संस्थानों में रोजगार की जानकारी सीमित नहीं रहेगी। देश के अन्य शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध शैक्षिक एवं गैर-शैक्षिक पदों का ब्योरा उपलब्ध होगा।

देशभर में स्थापित विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं गैर शिक्षण में योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रयास बढ़ा दिए गए हैं। शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को रोजगार दफ्तर बनाया जा रहा है। इविवि के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने बताया कि देशभर में स्थापित सभी विश्वविद्यालय में बेहतरीन फैकल्टी एवं नॉन फैकेल्टी की तलाश रहती है। किसी क्षेत्र विशेष में स्थापित विश्वविद्यालय में निकले पद के लिए आवेदन उसी क्षेत्र के अभ्यर्थी कर पाते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की योजना के अनुसार विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय सूचना एवं प्रोद्योगिकी संस्थान सहित शीर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान अपनी वेबसाइट पर अन्य संस्थानों में विज्ञापित पदों का लिंक उपलब्ध कराएंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जेएनयू में निकले शिक्षण एवं गैर शैक्षिक पदों के ब्योरे का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। योग्य अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर, सहायक कुलसचिव, उप कुलसचिव और सहायक आदि पदों पर वांछित योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद : किसी भी विषय के नेट-जेआरएफ और पीएचडी धारकों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अब सीधे रोजगार की सूचना देगा। यूजीसी की वेबसाइट पर स्थापित जॉब पोर्टल पर छात्र अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से देशभर के विश्ववि प्रबंधन एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक पदों की जानकारी पंजीकृत अभ्यर्थी को ऑनलाइन दे दी जाएगी। इस पर नेट-जेआरएफ पीएचडी धारक सीधा जुड़ सकते हैं। पंजीकरण पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाकर शैक्षिक जानकारी को संरक्षित कर सकते हैं। सभी को लागइन एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news