Important Posts

Advertisement

एक शिक्षक निलंबित, 14 का रोका वेतन

अमरोहा : बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने नए साल में पहली बार स्कूलों के निरीक्षण की ओर रुख किया है। शुक्रवार को हसनपुर क्षेत्र में छह स्कूलों का निरीक्षण कर एक शिक्षक को निलंबित करते हुए 14 का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी सोमवार को हसनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदरकी भूड़ पहुंच गए। स्कूल के अभिलेख अधूरे मिलने और शिक्षक डायरी न होने और स्कूल के समय चौराहे पर चाय पीने वाले शिक्षक चमन शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण में विद्यार्थियों की संख्या शून्य मिलने पर शिक्षिका शमसीन, शिक्षामित्र विजयपाल, चंद्रसेन व मीनू का वेतन रोकने का आदेश दिया है। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर भूड़े के निरीक्षण में भी कई कमियां मिली। जैसे स्कूल की साफ-सफाई खराब, शिक्षक डायरी नहीं मिली, शिक्षण कार्य ठीक नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक रीतू रानी गुप्ता, शिक्षक जनेस पाल, शिक्षामित्र रूबी परवीन, मोहम्मद रासिद व अमित कुमार का वेतन रोक दिया।
sponsored links:

UPTET news