Important Posts

Advertisement

29,334 गणित-विज्ञान भर्ती मामले में आश्रित कोटे से नियुक्ति पर रिक्त पदों की जानकारी तलब

इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाती को आश्रित कोटे में नियुक्ति देने के लिए काउंसिलिंग कराने की मांग पर बेसिक शिक्षा विभाग से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। याची हंसराज त्यागी ने 29, 334
गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद पर भर्ती में आवेदन किया था।
उस समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाती को आश्रित कोटे का लाभ देने का प्रावधान नहीं था। याची ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि बिजनौर जिले में काउंसिलिंग के बाद भी पांच पद रिक्त रह गए हैं। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी की पीठ कर रही है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि 2015 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बेटी के बेटे यानी नाती को भी आश्रित मानने का निर्णय लिया गया। याची को 19 जून 2017 को आश्रित होने का प्रमाण-पत्र मिला है। चूंकि पद रिक्त है इसलिए उन पर काउंसिलिंग करवा कर याची की नियुक्ति की जाए।

sponsored links:

UPTET news