Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोर्ट अपडेट: 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका का गम्भीरतापूर्वक अवलोकन, माननीय जज गोयल एवं ललित जी के द्वारा चैम्बर में कर लिये गए थे, उक्त का संशोधित आदेश आज शाम तक अपलोड होने की पूर्ण संभावना

*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, जैसा कि कल दिनांकित - 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका का गम्भीरतापूर्वक अवलोकन, माननीय जज गोयल एवं ललित जी के द्वारा चैम्बर में कर लिये गए थे, उक्त का संशोधित आदेश आज शाम तक अपलोड होने की पूर्ण संभावना है*

*अतएव जब तक, उक्त के सम्बन्ध में कई आदेश न आ जाए,तब तक, कृपया किसी भविष्यवाणी से परहेज करें*
आज दिनांक - 31 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में कई याचिका पर सुनवाई होगी, जिसका अपडेट निम्नांकित है
➡ *आज दिनांक - 31 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में लिखित परीक्षा को निरस्त कराने को लेकर, विद्या चरण शुक्ल के द्वारा योजित याचिका की सुनवाई व बहस मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में क्र.  सं.  20 पर लगभग 12 बजे तक होगी* जिसमें सकारात्मक आदेश होने की पूर्ण संभावना है
➡ *आज दिनांक - 31 जनवरी को शाही जी के द्वारा योजित याचिका की सुनवाई व बहस होगी, जिसमें संशोधित द्वितीय आरटीई एक्ट भारत सरकार के द्वारा जारी पत्र के क्रम में कोर्ट  से आग्रह किये गये हैं कि शिक्षामित्रों को अपनी वांछित योग्यता पूर्ण करने के लिए चार साल तक समय शिथिलता मांगी गई है, और उक्त के क्रम में 68,500/- की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगायी जाय और बेसिक शिक्षा सचिव, उ.  प्र.  शासन को, आज ही उक्त के सम्बन्ध में काउन्टर भी लगाना है*
➡ *आज दिनांक - 31 जनवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी - 2017 के विवादास्पद प्रश्नों पर, यदि नयी बेंच गठित हो गई होगी तो, अन्तिम फैसला के लिए सुनवाई होने के बाद सम्भवतः आदेश होने की संभावना है*
उक्त कोर्ट अपडेट के साथ
नोट -  *अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट में कई याचिकाओं का सुनवाई व बहस होनी है लेकिन सही तिथि की अपडेट, उक्त कोर्ट की बेबसाइट की तकनीकी खराबी के कारण अप्राप्ति है*
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates