Important Posts

Advertisement

यूपी: अब इस सब्‍जेक्‍ट का पेपर हुआ आउट, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की बारहवीं क्लास का कृषि शस्य विज्ञान एग्रोनामी) का पेपर आउट हो गया है। इस खबर के बाद समूचे यूपी में इस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब इस सब्‍जेक्‍ट की दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी।


जैसे ही पेपर आउट होने की खबर सामने आई शिक्षा विभाग की ओर से फौरन एक्‍शन लिया गया। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि समूचे यूपी में इस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब इस सब्‍जेक्‍ट की दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी। यह पेपर अब 12 मार्च को नये सेंटर्स पर दोबारा कराई जाएगी।



नीना श्रीवास्‍तव ने बताया कि औरैया जिले के एक सेंटर पर सुबह की पाली में ही गलती से बांट दिए गए थे पेपर, जबकि इम्तहान दूसरी पाली में था। इस मामले में औरैया जिले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। औरैया के फफूंद इलाके के राधाबल्लभ इंटर कालेज से पेपर आउट हुआ था।

आपको बताते चलें कि दो दिन पहले ही  हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गयाथा। मल्लावं में चंद्रा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केंद्र व्यवस्थापक और उसके सहयोगियों ने परीक्षा से 24 घंटे पहले ही पेपर का बंडल पहले ही खोल दिया था। जिसके बाद दूसरा सेट भेजा गया था।
sponsored links:

UPTET news