Important Posts

नियुक्ति की मांग पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : निशातगंज में स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर शुक्रवार को नौकरी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घंटो प्रदर्शन किया।
प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि वह बीएड व टीईटी 2011 में ही उत्तीर्ण कर चुके हैं और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की गई थी लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। ऐसे में वह यहां पर बीते करीब 32 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें कोर्ट से न्याय मिल चुका है लेकिन अभी तक अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नौकरी नहीं मिल पा रही है। प्रदर्शनकारी शैलेंद्र, राजेंद्र कुमार और अमित ने बताया कि शिक्षक पद पर नियुक्ति न मिल पाने के कारण उनका जीवन अंधकारमय हो गया है। फिलहाल अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह यहां से हटेंगे नहीं।
sponsored links:

UPTET news