Important Posts

Advertisement

सड़क हादसों में दो शिक्षक समेत पांच घायल

 जागरण संवाददाता, बांदा : डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर पलटने में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य हादसों में दो शिक्षक समेत पांच लोग और जख्मी हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


महोबा जिले के ग्राम ग्योड़ी खन्ना निवासी रमेश (35) गुरुवार रात ट्रैक्टर लेकर कबरई कस्बे गिट्टी लेने गया था। वहां भरवाने के बाद पीछे से आ रहे डंपर की टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया। इससे वाहन में सवार चालक रमेश दबकर घायल हो गया। दूसरे हादसे में ¨तदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनौहुली निवासी गोलू (22) शाम को बबेरू कस्बे से बाइक पर घर जाते समय रास्ते में गिरकर जख्मी हुआ। तीसरे हादसे में मटौंध कस्बे के भूरागढ़ निवासी शिक्षक उपेंद्र भूषण (32) व शिक्षक पूनम (30) घायल हो गए। वह दोनों बाइक पर पैगंबरपुर गिरवां प्रशिक्षण में जा रहे थे। रास्ते में बाइक गाय से टकरा गई। एक अन्य सड़क हादसे में चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम तारा निवासी चाहत (7) पुत्र पवन कुमार घायल हो गया। वह रोड किनारे खेल रहा था। तेज रफ्तार बाइक की बच्चे को टक्कर लग गई। परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
sponsored links:

UPTET news