UPTET Live News

भर्तियों के दरवाजे खोलेगा उच्चतर शिक्षा आयोग, आयोग ने भर्ती परीक्षाओं से संबंधित सभी दस्तावेज किए तैयार

नवगठित परीक्षा समिति की इस हफ्ते होने वाली बैठक महत्वपूर्ण होगी। इसी बैठक से प्रतियोगियों के लिए भर्ती के दरवाजे खुलने के आसार हैं। आयोग के कार्यालय से अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 46 और 47 से संबंधित सभी जानकारी ले चुकी समिति अपनी पहली बैठक में चर्चा 

करेगी। इन दोनों भर्ती परीक्षाओं से महाविद्यालयों को दो हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर मिलेंगे।1उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में परीक्षा समिति की बैठक वैसे तो गुरुवार को होती है लेकिन, आधे से अधिक सदस्यों का कोरम होने पर समिति असाधारण बैठक कभी भी बुला सकती है। करीब 10 महीने से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया, प्रतियोगियों में नाराजगी को देखते हुए आयोग की बैठक तय दिवस से पहले भी हो सकती है। इसके आसार अधिक हैं कि पहली बैठक में ही विज्ञापन संख्या 46 और 47 से संबंधित भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा होगी और कोई निर्णय लिया जाएगा।1 विज्ञापन संख्या 46 में अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1650 और विज्ञापन संख्या 47 में असिस्टेंट प्रोफेसर के ही 1150 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें एक भी विज्ञापन पर प्रस्ताव तैयार हुआ तो लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे प्रतियोगियों के लिए भर्ती के दरवाजे खुल जाएंगे।1गौरतलब है कि शासन ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष समेत सदस्यों को पिछले सप्ताह ही नामित कर आयोग का पुनर्गठन किया है। इससे प्रतियोगियों में अपने भविष्य को लेकर नई उम्मीद जगी है। नए अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने चार्ज लेने के बाद अगले हफ्ते बैठक किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि रुकी हुई भर्ती परीक्षा बहाल करने पर शीघ्र विचार विमर्श होगा। आयोग ने परीक्षाओं से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं जिन्हें समिति के सामने रखा जाएगा।रा

sponsored links:

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts