Important Posts

Advertisement

भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

बदायूं : बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ व बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भर्ती के संबंध में कोर्ट के आदेश का पालन कराने की मांग की है। मांग डीएम के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।


ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की 12460 शिक्षक भर्ती की काउंस¨लग 18 से 20 मार्च 2017 को कराई गई थी। जनपदवार सूची तैयार कराई गई थी और नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना शेष रह गया था। चयन न होने पर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए और भर्ती पर रोक लगा दी गई। दोबारा हुई सुनवाई पर हाइकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार भर्ती की चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के लिए क्वालिटी प्वाइंट्स निर्धारित करते हुए चार सप्ताह में चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद यह क्लियर हो गया है कि राज्य सरकार भर्ती के लिए स्वतंत्र है। जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। अभिषेक वर्मा, नावेद, अनुज, जितेंद्र राठौर, नवनीत, शैलेंद्र, राजन, लवी शर्मा, हिमानी, मानसी राठौर, श्वेता आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:

UPTET news