लोक सेवा आयोग सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक)
परीक्षा 2018 की भर्ती प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू करेगा। इसमें कंप्यूटर
शिक्षकों के 1548 पद भी शामिल होंगे। राजकीय इंटर कॉलेजों के इन पदों पर
भर्ती पहली बार होगी।
1548 कंप्यूटर शिक्षकों में 775 पद महिला और 773 पद
पुरुषों के लिए होंगे। अक्तूबर 2016 में कैबिनेट से मंजूर की गई उत्तर
प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा चतुर्थ संशोधन
नियमावली 2016 में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया था। इस
पद के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने कंप्यूटर विज्ञान में
बीटेक/बीई या कंप्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक या कंप्यूटर एप्लीकेशन
में स्नातक या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इनफार्मेशन
टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) से ए स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की उपाधि
हासिल की हो।राजकीय इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से दस तक के विद्यार्थियों
को पढ़ाने के लिए नियुक्त होने वाले एलटी ग्रेड शिक्षकों (सहायक अध्यापक)
की भर्ती पहली बार लोक सेवा आयोग करेगा।वह भी लिखित परीक्षा के माध्यम से।
अभी तक इस पद पर भर्ती एकेडमिक मेरिट के माध्यम से होती थी। राजकीय इंटर
कॉलेजों में अभी कंप्यूटर शिक्षकों के पद नहीं हैं। दूसरे विषयों के
शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें ही इस विषय को पढ़ाने का
जिम्मा सौंपा गया है।
sponsored links:
