प्रेस कांफ्रेंस के बाद होटल से निकल रहीं बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा
जायसवाल को शिक्षकों के 12460 पदों के लिए काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों
ने घेर लिया। कई महिला अभ्यर्थियों ने रोते हुए मंत्री से मांग की कि
भर्ती प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए।
उन्होंने इस बारे में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन
सुनिश्चित करने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने बीटीसी 12460 शिक्षक
भर्ती संघ के पैड पर अपना मांग पत्र सामने रखते हुए कहा कि 18 से 20 मार्च
2017 के बीच काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हर जिले की चयन सूची
तैयार करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब केवल नियुक्ति पत्र बांटना
ही बचा है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों से बात की लेकिन आचार
संहिता का हवाला देते हुए अभी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बाद इस मुद्दे पर बात की जाएगी।
sponsored links: