Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्र नेता मंत्री अर्चना पांडे से मिले, बोले- अब तक 450 से अधिक शिक्षा मित्रों की हो चुकी मौत, सरकार दे ध्यान, मंत्री ने दिया सीएम से वार्ता का आश्वासन

अगले माह सीएम से वार्ता होगी।
सरकार उचित निर्णय ले-रितेश

एटा ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सबिदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यछ,एव शिक्षा मित्र नेता रितेश द्विवेदी ने प्रदेश सरकार की खनन एव आबकारी मंत्री अर्चना पांडेय से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा मित्रों की समस्याओं से अबगत कराया,रितेश द्विवेदी ने बताया कि अब तक 450 से अधिक शिक्षा मित्रों की मौत हो गयी है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए,इस पर मंत्री जी ने आश्वाशन दिया की वह अगले महीने मुख्यमंन्त्री जी से भेट करा देगी,और शिक्षा मित्रों की बात वह स्वयं रखेगी,लखनऊ जाकर,इस दौरान रितेश द्विवेदी ने कहा कि हमे सम्मान से जीने का अधिकार मिलना चाहिए या हमे इच्छा मृत्यु मिले,उन्होंने यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने सरकार को बेतन जारी रखने का आदेश किया है उस पर सरकार बेतन दे।



sponsored links:

UPTET news