Important Posts

हाईकोर्ट अपडेट: 68500 भर्ती मामले में शिक्षामित्रों की याचिका पर कल बहस पूरी न हो सकी सुनवाई, अब 12 अप्रैल को होगी आगे की सुनवाई

मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि *कल दिनांक 22 मार्च 2018 को माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद बेंच में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की भर्ती संबंधी याचिका* की सुनवाई हुई थी। जिसकी पोस्ट व्यक्तिगत कारणों से आप तक नहीं पहुंचा पाए इसलिए देरी के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

सुनवाई के संबंध में आपको अवगत कराना है कि कल माननीय हाईकोर्ट में हमारे केस की सुनवाई हुई परंतु इस पर किन्ही कारणों से ज्यादा बहस नहीं हो सकी। और आगामी सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल निर्धारित कर दी गई। *अब इस याचिका की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।*
इसी के समस्त जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगण संगठन को आर्थिक सहयोग भी करना शीघ्र सुनिश्चित करें। जिससे अधिवक्तागण की फीस की अदायगी की जा सके।

इसी के साथ......

जय शिक्षक........
जय शिक्षा मित्र......

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:

UPTET news