बी0टी0सी0 ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन
उ0प्र0 , लखनऊ , उत्तर प्रदेश
68500 शिक्षक भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के शासनादेश को कटऑफ व् अन्य मुद्दों को चुनौती देते हुए दाखिल याचिकाओं को आज खण्डपीठ द्वारा समय के अभाव के कारण सुनने में असमर्थता जताते हुए अगले सप्ताह 12 मार्च के लिए आगे बढ़ा दिया है ।
चूँकि परीक्षा भी उसी दिन है तथा याचिकाकर्ताओं को आज तक कोई अंतरिम राहत न प्रदान किये जाने के कारण इन केसों का कोई ख़ास प्रभाव अब लिखित परीक्षा पर न पड़ेगा।
मुख्य न्यायाधीश के इस सप्ताह लखनऊ में होने के कारण अब संभवतः लिखित परीक्षा के शासनादेश को लखनऊ में चैलेन्ज किया जायेगा (आज या कल में केस फ़ाइल होते ही सूचित कर दिया जायेगा )
बी टी सी प्रशिक्षुओं को एकजुट होकर लिखित परीक्षा के शासनादेश को स्टे होने से बचाना चाहिये।
सूचनार्थ....
अम्बरीश तिवारी
sponsored links: