Important Posts

Advertisement

नवंबर में होगी 68500 शिक्षकों की भर्ती, 12 मार्च को होनी थी परीक्षा

लखनऊ. हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब शिक्षक भर्ती नवंबर 2018 में होगी। बता दें की अभी तक यह परीक्षा आगामी 12 मार्च को होनी थी। लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यूपी टीईटी 2017 की उत्तर कुंजी खारिज कर दी थी।
हाइकोर्ट के इस फैसले से 12 मार्च को होने वाली टीईटी योग्यताधारियों व शिक्षामित्रों की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा टाली गई है। अब यह भर्ती नवंबर में होगी।
अगस्त सितंबर में होगी UPTET 2018 की परीक्षा
अगस्त सितंबर के भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के आयोजन का प्रस्ताव है। मालूम हो कि 25 जुलाई 2017 को एक वसंत 37 लाख शिक्षामित्रों का साया एक अध्यापक पद समायोजन रद्द होने के बाद विभाग ने 15 अक्टूबर 2017 को TET आयोजित कराई और नवंबर में 68500 अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया। इस पहले चरण में 50% अध्यापकों की भर्ती होने के बाद भी 68500 पदक रहेंगे पद रिक्त रहेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग में शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान शिक्षक भर्ती के लिए अगर सितंबर के बीच फिर से टीईटी कराने की तैयारी की है। UPTET 2018 का परिणाम जारी होने के बाद नवंबर का बची हुई रिक्त 68500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी करने का प्रस्ताव जारी किया गया है।
इन 5 बिंदुओं पर हुआ निर्णय
- जिन 14 सवालों पर आपत्ति थी उन्हे डिलीट किए जाएं
- फाइनल करार दी गई उत्तर कुंजी खारिश मानी जाएगी
- नई मेरिट बनाई जाए - सभी प्रक्रिया एक माह में पूरी करें
- 2018 के लिए होने जा रही सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 मार्च को प्रस्तावित है। इसे टीईटी की प्रक्रिया पूरी होने तक टाला जाए

12 मार्च को होनी थी

परीक्षा बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 25 जनवरी से 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन लेने की शुरुआत होगी। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को सौंपा गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने एनआईसी को भेजे पत्र में लिखित परीक्षा की तारीख 12 मार्च रखी है। बता दें कि 10 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं। उसके बाद ही मंडल स्तर पर पूरे प्रदेश में शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी की जाएगी।

sponsored links:

UPTET news