कोर्ट अपडेट
जैसा कि आज दिनांक - 05 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में 68500 भर्ती हेतु लिखित अर्हता परीक्षा को निरस्त कराने व परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर निर्णायक फाइनल
सुनवाई व बहस होनी थी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश जी को लखनऊ खण्ड पीठ में सुनवाई हेतु एक सप्ताह तक के लिए चले जाने के कारण उक्त स्थिति में उक्त केश का स्थानान्तरण जज श्री दिलीप गुप्ता जी की पूर्ण पीठ में होने के पश्चात अपने पक्ष के वादियों के वरिष्ठ वकीलों द्वारा मेंशन करा के उक्त केश के महत्व को बता करके सुनवाई करने आग्रह किया गया लेकिन उक्त पीठ ने सुनवाई के लिए इंकार करते हुए मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में ही सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि 12 मार्च निर्धारण कर दिये हैं, जैसा कि 12 मार्च को ही लिखित परीक्षा होना प्रस्तावित है*
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद- इलाहाबाद
sponsored links: