एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : समायोजन निरस्त होने के बाद सरकार से राहत की
मांग कर रहे शिक्षामित्र होली के बाद नया आंदोलन छेड़ेंगे। 5 मार्च से
शिक्षामित्र 'सरकार हमारी सुनो' अभियान शुरू करेंगे। इसके जरिए शिक्षामित्र
स्थानीय सांसदों और विधायकों से मिलकर उनकी समस्याओं पर पीएम और सीएम को
आग्रह पत्र सौंपने की मांग करेंगे।
यूपी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की
बैठक रविवार को जीपीओ पार्क में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश
अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि समायोजन निरस्त होने के बाद अब तक 400
से अधिक शिक्षामित्र अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं। शिक्षामित्रों को
समय से मानदेय मिल रहा है और न ही उनके बकाये का भुगतान हो रहा है। सरकार
को जल्द निर्णय लेते हुए शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करना चाहिए।
sponsored links: