Important Posts

Advertisement

फर्जी मार्कशीट पर बने शिक्षक, बेसिक शिक्षक विभाग में जमकर खेल

कौशांबी : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक बनने का खेल बेसिक शिक्षक विभाग में जमकर खेला गया। 2015 में भर्ती के दौरान कौशांबी में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक बनने की जुगत में रहे 11 लोग पकड़े गए थे। लेकिन अधिकारियों ने उन पर कार्रवाई नहीं कराई और प्रमाण पत्र लौटा दिया।
वहीं लोग बाद में मिर्जापुर में अधिकारियों से मिलीभगत शिक्षक बन गए। अब फर्जी शिक्षकों की तलाश शुरू हुई तो उनके नाम भी सामने आए हैं। शिक्षक भर्ती में कई सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा है। जिले में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इसका पर्दाफाश भी हुआ लेकिन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से वह नौकरी कर रहे हैं। एक ओर मामले की जांच भी चल रही है। इसी जांच के दौरान एक नया मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है जिले में 2015 में शिक्षक भर्ती के दौरान 11 आवेदकों के प्रमाण पत्रों फर्जी पाए गए थे। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने की जुगत में रहे युवक कौशांबी के ही थे। प्रमाण पत्र पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई। उस दौरान डीएम ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था।

sponsored links:

UPTET news