Important Posts

Advertisement

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स की कापियां वेबसाइट पर दिखेंगी

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स की कॉपियां को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी करने का निर्णय लिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 10-10 टॉपर छात्रों की कॉपियां बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही जारी हो
जाएंगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से यूपी बोर्ड के टॉपर्स पर जहां विश्वसनीयता पैदा होगी वहीं प्रदेश के तमाम मेधावी छात्रों को भी इनकी कापियों से सीखने का मौका मिलेगा। टॉपर छात्रों की कापियां बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जारी कर दिया जाएगा। कापियां माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होंगी। जिस तरह इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में कराकर नकल पर अंकुश लगायी गयी उसी तरह अब कापियों के मूल्यांकन में भी सख्ती की जा रही है। कापियों का मूल्यांकन भी सीसीटीवी की निगरानी में कराने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह बहुत बड़ा निर्णय है। इससे पहले अभी तक कभी भी छात्रों की कॉपियां इस तरह सार्वजनिक नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच जरूर हुई हैं। आम आदमी को देखने के लिए कॉपियां कभी नहीं उपलब्ध करायी गयी हैं।

बोर्ड के टापर्स की कापियों से आगे पढ़ाई करने वाले छात्रों को इनसे सीखने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी। इसीलिए हाई स्कूल व इण्टर के 10-10 टापर्स छात्रों की कापियों को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया है।डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री

sponsored links:

UPTET news