Important Posts

Advertisement

लोग कह रहे हैं कि बेसिक के शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षण करने लायक नहीं है तभी तो पदों के सापेक्ष आधे आवेदन भी नहीं आये।पर इन लोगों से कुछ प्रश्न ?

लोग कह रहे हैं कि बेसिक के शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षण करने लायक नहीं है तभी तो पदों के सापेक्ष आधे आवेदन भी नहीं आये।


पर इन लोगों से कुछ प्रश्न-
1) क्या इन स्कूलों में NC, PG, LKG,UKG ,क्लासेज संचालित होंगी ? ( बच्चे को 1st लायक बनाने के लिए हमें3 साल चाहिए)
2) क्या इन स्कूलों में छोटे बच्चों की क्लास में 20 students पर एक टीचर का अनुपात होगा? (या फिर बच्चे चाहे जितने हो टीचर्स की संख्या 5 ही रहेगी)
3)क्या टीचर्स को बच्चे के एडमिशन के समय टेस्ट को एडमिशन का आधार बनाने की स्वतंत्रता होगी ? (या सब अपने मन की क्लास में एडमिशन लेंगे)
4) क्या बच्चों की उपस्थिति की जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी? (या हम ही गाँव गाँव घूमकर बच्चे ढूंढेंगे)
5) क्या बच्चों का होम वर्क पूरा करवाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी? (या होम वर्क प्रतिबंधित होगा)
6) क्या स्कूल में क्लर्क की तैनाती होगी?( या एक टीचर कागज ही तैयार करता रहेगा)
7) क्या स्कूल में 4th क्लास कर्मचारी की तैनाती होगी? (या शिक्षक और बच्चे ही झाड़ू लगाएंगे)
8) क्या छोटे बच्चों की देखभाल के लिए आया की तैनाती होगी? (NC,PG के बच्चों के लिए)
9) क्या किताबें समय से मिल पायेंगी?
...
....
आदि




यदि उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर न में है तो
.
.
.
आगे मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है,

आप समझदार हैं।
sponsored links:

UPTET news