बिजनौर। बेसिक शिक्षा योजना के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को मानदेय का
भुगतान न होने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने छानबीन शुरू कर दी है।
बीएसए महेश चंद्र ने संबंधित शिक्षामित्रों को 12, 13 मार्च को स्कूल समय
के बाद बैंक पासबुक के साथ बीएसए कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश दिए
हैं।
शिक्षामित्रों को पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ
है। शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने सुचित मलिक के नेतृत्व में बैठक कर
मानदेय भुगतान न होने पर चिंता जताई थी और बीएसए कार्यालय की तालाबंदी करने
की चेतावनी दी थी। बीएसए ने बताया कि शिक्षामित्रों के मानेदय के मामले
में जांच की जा रही है। बेसिक शिक्षा योजना के तहत जिले में 100
शिक्षामित्र कार्यरत हैं। उन्हें बैंक पासबुक के साथ 12, 13 मार्च को स्कूल
समय के उपरांत कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि यह
देख लिया जाए कि किस शिक्षामित्र को किस महीने तक के मानदेय का भुगतान हो
चुका है। फिलहाल शिक्षामित्रों का मानदेय ग्रांट नहीं होने के कारण लटका
हुआ है। ग्रांट आते ही मानदेय का प्राथमिकता के आधार पर भुगतान कर दिया
जाएगा।
sponsored links: