बीएसए के निर्देश पर खंड विकास अधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों का
निरीक्षण किया। जिसमें 10 शिक्षक और 10 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीईओ
ने आख्या तैयार कर बीएसए को भेजी है। बीएसए ने सभी का निरीक्षित तिथि का
वेतन रोक दिया है।
निरीक्षण दौरान प्राथमिक विद्यालय खटिकनपुरवा की
शिक्षिका कल्पना देवी, पारुल मिश्रा, उच्च प्राथमिक स्कूल अदमापुर जयंती
मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय बहरौली की शिक्षिका अनीता यादव, शालिनी गुप्ता,
प्राथमिक स्कूल वजीपुर की शिक्षिका श्वेता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय मधुरी
की शिक्षिका राधिका देवी, प्राथमिक विद्यालय उमरगहना की शिक्षिका रेखा
शुक्ला अनुपस्थिति पाई गई। वहीं दो बजकर 30 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय घरई
खेड़ा बंद मिला। यहां के समस्त स्टाफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है।
वहीं बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर,
पूर्वमाध्यमिक मुरादपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरहा, प्राथमिक विद्यालय
महरहा प्रथम एवं द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय सचौली का निरीक्षण किया। जहां
सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति मिले और शैक्षिक गुणवत्ता व साफ सफाई ठीक
मिली। वहीं पीएस सचौली में 76 पंजीकृत बच्चों में से 32 उपस्थित पाए गए।
बीएसए ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय पहुंचने और बेहतर
शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए है।
sponsored links: