Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों के मानदेय पर सरकार का आश्वासन, सपा का सदन से बहिष्कार

शिक्षकों के मानदेय पर सरकार का आश्वासन
सपा का सदन से बहिष्कार

राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाताविधान परिषद का प्रश्नकाल मंगलवार को वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय की भेंट चढ़ गया। प्रश्न प्रहर शुरू होते ही शिक्षक दल के उमेश द्विवेदी एवं सपा के संजय मिश्र ने प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं की कांपियों का मूल्यांकन कर रहे 3 लाख वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय न दिए जाने का मुद्दा उठाया। नेता सदन के जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और वेल में आकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक इस मुद्दे पर रुक-रुककर हंमामा होता रहा। सभापति रमेश यादव ने सदन की कार्यवाही 11:34 बजे 15 मिनट के लिए फिर 12 बजे तक के लिए और बाद में 12:10 बजे तक स्थगित कर दी। सदन की बैठक पुन: प्रारम्भ होने पर नेता सदन ने सदस्यों को मानदेय के संबंध में आश्वासन दिया।

राज्यमुख्यालय। गन्ना किसानों के बकायों का भुगतान नहीं होने का आरोप लगाकर सपा ने मंगलवार को विधान परिषद में सदन का बहिष्कार किया। नियम 105 के तहत सपा के नरेश उत्तम, श्रीराम सिंह यादव, आनंद भदौरिया, सुनील यादव सनी एवं उदयवीर सिह ने गन्ना मिलों द्वारा खेतों में अवशेष गन्ने की पेराई के उपरान्त ही पेराई सत्र समाप्त करने के संबंध में सूचना दी।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook