Important Posts

Advertisement

एसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआइ करेगी जांच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ऐलान

नई दिल्ली, प्रेट्र : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की फरवरी में हुई परीक्षा में पेपर लीक होने की शिकायत की सीबीआइ जांच करेगी। यह एलान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। केंद्र सरकार ने यह आदेश आयोग की सीबीआइ जांच की संस्तुति के बाद किया है।
कुछ परीक्षार्थी समूह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। 1 कंबाइंड ग्रेजुएट लेविल (टीयर-2) परीक्षा 2017 के अंतर्गत गत 17 से 22 फरवरी के बीच हुए इम्तिहान में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर हंगामा हो रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन हुए। गृह मंत्री ने कहा, मामले की सीबीआइ जांच कराई जाएगी। इसलिए परीक्षार्थियों को अब अपना प्रदर्शन खत्म कर देना चाहिए। रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएससी के चेयरमैन असीम खुराना से मुलाकात कर मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी। आयोग ने इसी के बाद 21 फरवरी के प्रश्नपत्र के लीक होने की जांच शीर्ष एजेंसी से कराने की सिफारिश की, जिसे सोमवार को केंद्र सरकार ने मान लिया। तिवारी ने मामले को लेकर राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। एसएससी केंद्र सरकार के निचले स्तर के कर्मियों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं संचालित करता है। इससे पहले पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच कराए जाने के लिए आदेश दिए जाने के वास्ते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।

sponsored links:

UPTET news