Important Posts

पीएनपी से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लिखित परीक्षा के विषय मे अब तक की अपडेट

सही न्यूज़--
पी एन पी गए मित्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार उच्च न्यायालय के एकल पीठ के आदेश को याचियों द्वारा पी एन पी कार्यालय में रिसीव कराया गया।

परीक्षा के स्थगन सम्बन्धी कोई आदेश अभी शासन से नहीं प्राप्त हुआ है।पी एन पी अपने स्तर से पूरी तैयारी कर चुकी है।जब तक शासन से कोई आदेश नहीं आता है तब तक किसी प्रकार का कोई रोक प्रभावी नहीं है।यदि परीक्षा स्थगन का कोई निर्णय शासन द्वारा लिया गया होगा तो शुक्रवार शाम के पूर्व ही विज्ञप्ति के माध्यम से पी एन पी द्वारा प्रशिक्षुओं को अवगत कराया जाएगा।

फिलहाल असमंजस  की स्थिति कायम। 
sponsored links:

UPTET news