इलाहाबाद : बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं
का मूल्यांकन शनिवार को विरोध के बीच शुरू हो गया है। कई जिलों में सुबह
वित्तविहीन परीक्षकों ने केंद्रों के सामने नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके
बाद भी राजकीय व अशासकीय कालेजों के परीक्षक पहुंचे।
पहला दिन होने से
मूल्यांकन के नाम पर खानापूरी ही हुई। इससे कम संख्या में कॉपियां जांची गई
है। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि कार्य सोमवार से तेज होगा। 1 की उत्तर
पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 247 केंद्रों पर शुरू हो गया है।
जौनपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर जैसे जिलों में ही उग्र विरोध हुआ, बाकी जगहों
पर वित्तविहीन शिक्षकों ने केवल विरोध दर्ज कराया है। अशासकीय व राजकीय
कालेजों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्य शुरू कर दिया है। पहले
दिन पांच फीसदी कॉपियां भी नहीं जांची जा सकी हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर
एक लाख 46 हजार 275 परीक्षक लगाए गए हैं। इन्हें हाईस्कूल की दो करोड़ 17
लाख सात हजार 879 और इंटर की दो करोड़ 90 लाख 84 हजार 556 समेत कुल पांच
करोड़ सात लाख 92 हजार 435 कॉपियां जांचना है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी
कैमरे लगे हैं।
जौनपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर में सुबह केंद्रों के बाहर प्रदर्शन
पहले दिन कम संख्या में पहुंचे परीक्षक
sponsored links:
