लखनऊ -शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार कतई गम्भीर नही है
सरकार शिक्षा मित्रो की समस्याओं को नही शिक्षा मित्रों को ही समाप्त करने
के लिए आये दिन नियम नीति बनाती है परिवर्तन करती है जिससे इस प्रदेश का
शिक्षा मित्र अध्यापक न बन पाये ।
उक्त बात शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र
ने अपने एक बयान मे कही ।श्री मिश्र ने कहा कि सरकार की कार्यप्रवृत्ति से
प्रतीत होता है कि सुधारों की प्रक्रिया मे वह पूरे सृष्टि की रचना फिर से
करना चाहती है इसलिए सरकार को चाहिए कि पहले वह बेसिक शिक्षा बिभाग का नाम
बदलकर संशोधन विभाग कर दे जिससे प्रदेश की जनता को विश्वास हो जाय कि इस
विभाग का कार्य एकमात्र संशोधन करना है । श्री मिश्र ने कहा कि लगातार दो
भर्तियो तक शिक्षक चयन प्रक्रिया में कोई संशोथन सरकार को नही करना चाहिए.
sponsored links: