Important Posts

Advertisement

आज कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में टेट पास शिक्षा मित्रों के लिए कुछ अच्छा होने की पूरी उम्मीद

मित्रों आज  कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है।आज टेट पास शिक्षा मित्रों के लिए कुछ
अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। जिसकी सूचना हम लोग पहिले ही आपको दे चुके हैं हम लोग इसके लिए उच्च
न्यायलय मे भी मजवूती से लड़ रहे हैं पर परिस्थितियाँ विपरीत है हमारे हर वार को शासन द्वारा काट दिया जाता है फिर भी हम लोग प्रयास रत है कोर्ट के साथ हम लोग शासन स्तर पर भी सामन्जस्य वनाने की कोशिश कर रहे हैं कल हमारी एक और रिट( श्री कृष्ण)पर 5 मिनट सुनवाई हुई जिस मे माननीय जज साहव ने सरकारी वकील को इन्ट्रक्शन के लिए एक और चान्श दिया है मित्रो अगर अगली डेट पर सरकारी वकील इन्ट्रक्शन नही देते हैं तो अगली डेट पर आर्डर हो जाएगा


हम सव जानते हैं कि आज सव कुछ हमारे विपरीत है पर ये भी पता होना चाहिए कि हर काली रात के वाद सुहानी सुवह होती है उसी तरह हम लोगो का भी अच्छा समय आगे वस मालिक पर भरोसा रखे
वैसे आज की कैविनेट वैठक मेे टेट पास शिक्षा मित्रों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद है
धन्यवाद
टीम कासगज

sponsored links:

UPTET news