जबकि दृष्टि बाधित दिव्यांग श्रेणी में दो पदों के लिए 69.81, श्रवण बाधित के दो पदों के लिए 65.05, अस्थि दिव्यांग के लिए 68.72, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के चार पदों के लिए 67.39 तथा भूतपूर्व सैनिक के 10 पदों के लिए 55.23 कट ऑफ मेरिट पहुंची है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कटऑफ मेरिट में शामिल, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के लिए 30 अप्रैल को प्रात 10 बजे से शाम तीन बजे तक उनके कार्यालय पर पहुंचकर विकल्प पत्र दे सकते हैं।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Important Posts
12460 शिक्षक भर्ती के लिए कटआफ मैरिट हुई जारी , नियुक्ति पत्र जारी करने की कार्रवाई अंतिम दौर में
मैनपुरी। 12460 शिक्षक भर्ती के तहत जनपद में काउंसलिंग कराने वाले
अभ्यर्थियों की अंतिम चयन के लिए कटऑफ मेरिट बीएसए कार्यालय पर चस्पा कर दी
गई। कटऑफ के आधार पर चयन पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी
करने की कार्रवाई अंतिम दौर में है। चयनितों को एक मई को नियुक्ति पत्र
वितरित कर दिए जाएंगे।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 12460 शिक्षक भर्ती के तहत जनपद में
कुल 195 अभ्यर्थियों का चयन होना है। जिसमें से 194 का चयन कर दिया गया है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है। बाकी सारे पद भर दिए गए
हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग में 97 पदों के लिए कट ऑफ मेरिट
73.18, पिछड़ा वर्ग के 53 पदों के लिए 71.59, अनुसूचित जाति के 41 पदों के
लिए 68.76 तथा अनुसूचित जनजाति के चार पदों के लिए कट ऑफ मेरिट 63.10 तक
पहुंची है।
जबकि दृष्टि बाधित दिव्यांग श्रेणी में दो पदों के लिए 69.81, श्रवण बाधित के दो पदों के लिए 65.05, अस्थि दिव्यांग के लिए 68.72, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के चार पदों के लिए 67.39 तथा भूतपूर्व सैनिक के 10 पदों के लिए 55.23 कट ऑफ मेरिट पहुंची है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कटऑफ मेरिट में शामिल, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के लिए 30 अप्रैल को प्रात 10 बजे से शाम तीन बजे तक उनके कार्यालय पर पहुंचकर विकल्प पत्र दे सकते हैं।
जबकि दृष्टि बाधित दिव्यांग श्रेणी में दो पदों के लिए 69.81, श्रवण बाधित के दो पदों के लिए 65.05, अस्थि दिव्यांग के लिए 68.72, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के चार पदों के लिए 67.39 तथा भूतपूर्व सैनिक के 10 पदों के लिए 55.23 कट ऑफ मेरिट पहुंची है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कटऑफ मेरिट में शामिल, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के लिए 30 अप्रैल को प्रात 10 बजे से शाम तीन बजे तक उनके कार्यालय पर पहुंचकर विकल्प पत्र दे सकते हैं।