Important Posts

Advertisement

डीएलएड (बीटीसी) के 3 लाख अभ्यर्थियों की सेमेस्टर परीक्षा मई में

इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र आगामी मई में करीब तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों की एक साथ सेमेस्टर परीक्षा कराने जा रहा है। इसके लिए अब तक 80 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है। परीक्षा व मूल्यांकन के लिए इस बार विशेष तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, कई नए प्रस्ताव अफसरों को भेजे गए हैं।

डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2013, 2014, 2015 और 2017 के अभ्यर्थी मई माह में एक साथ इम्तिहान देंगे। इसमें 2017 के पहले सेमेस्टर, 2015 के तीसरे सेमेस्टर व अन्य दो वर्षो के अवशेष और अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। इस संबंध में सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं। कार्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अंतिम तारीख बाद अभ्यर्थियों को अलग से मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि अब तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं हुआ है।

sponsored links:

UPTET news